बस्तर

जरूरमंदों की सेवा कर रहे युवा गणेश उत्सव समिति को संसदीय सचिव ने किया सम्मानित
02-Jun-2021 9:14 PM
जरूरमंदों की सेवा कर रहे युवा गणेश उत्सव समिति को संसदीय सचिव ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जून।
जिले में लॉक डाउन में जरूरमन्दों की सेवा कार्य में लगे युवा गणेश उत्सव समिति माँ दुर्गा चौक के सदस्यों को विधायक रेखचंद जैन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

युवा गणेश उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरूरमंदों को राशन किट का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान समिति ने 500 से अधिक जरूरमन्द परिवारों तक राशन किट पहुंचाई। इससे पहले समिति में द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया था। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने युवा गणेश उत्सव समिति के द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान किए गए सेवा कार्यों की सराहना की एवं कहा कि कोरोना संकट काल में समिति ने जिस सेवा भाव किया, उसकी जितनी तारीफ किया जाए, वह कम है. अन्य समितियों को भी युवा गणेश उत्सव समिति से प्रेरणा लेकर सेवा कार्य हेतु आगे आना चाहिए।

युवा गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष मयंक नत्थानी ने भी विधायक रेखचंद जैन का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि आगे भी ऐसे सेवा कार्य मे हमारी समिति आगे रहेगी।
इस दौरान करन बजाज, कमल नागवानी, बंटी वासवानी, रोहित पवार, साई रायवलसा, मीनू यादव, भावेश यादव, आयुष शाही, श्रीराम रायवलसा, आदर्श तिवारी, मयंक दास, विलास देवांगन, विशाल पांडेय, आकाश सिंह, उज्ज्वल दास उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट