बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 मई। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चाँद के निर्देश के तहत बस्तर जिले में कोविड संक्रमण काल में लगातार जन सेवा व राशन वितरण का कार्य व जनता की समस्याओं के समाधान का अभियान सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज बकावण्ड में बस्तर विधानसभा की समीक्षा बैठक रख आगे भी हर ग्राम पंचायतों तक जन सेवा प्रारंभ रखने की सुनियोजित रणनीति बनाने हेतु बैठक रखी गई।
बैठक में बताया गया कि विगत दिनों मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चाँद व जिला संयोजक भरत कश्यप पर जनता को राशन देने के कारण षड्यंत्र पूर्वक झूठी एफ़आईआर की गई है, उसे रद्द किया जाए, नहीं तो पूरे बस्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी गिरफ्तारी दी जाएगी। वहीं मुक्तिमोर्चा के उद्देश्य को विधानसभा के हर गांव तक पहुंचा जन आंदोलन तैयार किया जाएगा, जो आने वाले वक्त में लोकतांत्रिक परिवर्तन लाएगा।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष दीपक बिसाई , दीपक सागर, उमेश बघेल, ओम प्रकाश, देवराज कश्यप, नरेंद्र सेठिया, अनाम कश्यप, राजू मौर्य, दुमार नाग, नायमेर , कृतिवास, धनेश्वर, उमा अन्य उपस्थित थे।