बस्तर

संसदीय सचिव व जनपद अध्यक्ष ने सडक़ निर्माण का किया भूमिपूजन
31-May-2021 8:54 PM
संसदीय सचिव व जनपद अध्यक्ष ने  सडक़ निर्माण का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 मई। नगरीय निकाय व श्रम विभाग के संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम, सरपंच जयती मौर्य ने पंडरीपानी क्रं 2 के नागरझोड़ी पारा में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत द्वितीय श्रेणी सडक़ का भूमिपूजन श्रीफल फोडक़र किया।

संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच के अनुरूप बड़े पंचायतों को विखंडित कर छोटे-छोटे पंचायत बनाये गए। अब छोटे पंचायतों में भी विकास की बयार बह रही है। रेखचंद ने कोरोना से लडऩे के लिए लोगों से  वैक्सीनेशन कराये जाने की अपील भी की, वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताए गए बिजली समस्या हेतु विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता नवीन पोयाम से चर्चा कर  व्यवस्था सुधारने को कहा। मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की मांंग भी सामने आई। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने डीपीओ से चर्चा कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अनिता पोयाम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता की मुलभुत समस्याओं का समाधान हो , क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन व सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा उन कार्यों को प्राथमिकता से  किया जा रहा है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ मिलकर इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु बोरिंग खनन का कार्य किया और ग्रामीण विकास कार्यों हेतु कई कार्य किए जा रहे हैं। उपसरपंच चिगडु कश्यप ने गांव की समस्यायों की ओर ध्यान आकर्षित किया। जयती मौर्य ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने मंच संचालन किया। श्री जैन ने कहा कि वैक्सीनेशन कराने से अपने साथ-साथ परिवार के लोग भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्वयं दो डोज वैक्सीनेशन करा लिए हैं और इसके साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों ने वैक्सीनेशन कराया, आप भी वैक्सीनेशन कराये, स्वयं के साथ परिवार को भी सुरक्षित रखें।

 इस दौरान महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप, पूर्व उपसरपंच कमलु मौर्य, पाकलु मौर्य, रुखनाथ यादव, मोतीराम कश्यप, गागरी कश्यप सचिव भीम ठाकूर,  रोजगार सहायक चुमन मौर्य  सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट