बस्तर

गुम वाहन खोज पुलिस ने 48 घंटे के अंदर वाहन मालिक को किया सुपुर्द
31-May-2021 8:51 PM
 गुम वाहन खोज पुलिस ने 48 घंटे के अंदर वाहन मालिक को किया सुपुर्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 मई। शहर के संजय मार्केट के सामने से चोरी हुई मोटरसाइकिल को कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बरामद कर उसे वाहन मालिक के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि संजय मार्केट किराना दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर सामान लेने गया था, लौटने पर उसकी मोटरसाइकिल उसे नहीं मिली। जिसके बाद वह थाने पहुंचा, जहां पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल बरामद कर उसे लौटा दिया है।

 कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी राकेश कोस्टा हटकचोरा अनुकूल देव वार्ड जगदलपुर ने थाना कोतवाली आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 17 के 6976 अपनी मोटर साइकिल को संजय मार्केट किराना दुकान के बाहर खड़ी कर वह सामान लेने गया था। 9.30 बजे लगभग दुकान से बाहर निकला, जहाँ अपनी मोटरसाइकिल रखा था, वहां नहीं मिलने पर आसपास पता-तलाश पूछताछ किया, कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद वह थाने आया।

उक्त घटना के बाद तत्काल थाना पेट्रोलिंग, आरक्षक भूपेंद्र नेताम, आरक्षक प्रकाश नायक,आरक्षक राम सिंह , आरक्षक भिकू राम कश्यप के साथ पेट्रोलिंग दौरान आसपास पता तलाश पूछताछ किए, जहाँ मोटरसाइकिल हटकचोरा के पास लावारिस हालत में पड़ा मिला, जिसका नंबर प्रार्थी के मोटर साइकिल से मिलने पर मोटर साइकिल को थाना लाया गया।

प्रार्थी द्वारा उक्त रिपोर्ट पर किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं करना बताने पर मोटरसाइकिल को प्रार्थी को सुपुर्द किया गया, वहीं सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही हैं।


अन्य पोस्ट