बस्तर

जगदलपुर, 31 मई। पुलिस लगातार ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का परिचय देती दिखाई दे जाती है। आज भी बस्तर पुलिस की मानवता की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई, जब कुछ पुलिस वाले 70 वर्षीय बेहोश हुई महिला को गाड़ी में बैठाते नजर आए.
जानकारी ली गई तो पता चला कि धनपूंजी ओडिशा से स्कूटी चालक मनोज नाग अपनी सास सोनामती उम्र 70 वर्ष को पीछे बैठा कर जगदलपुर आते समय अचानक गाड़ी से गिरकर बेहोश हो गई, तभी चोवा दास गेंदले की टीम कोतवाली से पेट्रोलिंग के लिए एनएमडीसी चौक निकली थी। टीम के सदस्यों ने देखा कि महिला बेहोश पड़ी है और कोई उसकी मदद के लिए नहीं आ रहा है, तभी उन्होंने गाड़ी रोकी और उस महिला को गाड़ी में बैठाकर महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर के बाद महिला की तबीयत में सुधार आया और उसे छुट्टी दे दी गई।
इस टीम ने अस्पताल में इलाज कराने के बाद उस महिला को घर पहुंचाया। मनोज नाग और उसकी सास ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद भी किया।
वहीं जगदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा हमेशा ही ऐसे कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित करते रहते हैं।