बस्तर

तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान, संसदीय सचिव ने सीएम का जताया आभार
29-May-2021 9:03 PM
  तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान, संसदीय सचिव ने सीएम का जताया आभार

जगदलपुर, 29 मई। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के समय में तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले वनवासियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगद भुगतान का निर्णय लिया गया है, जो कि प्रदेश के बहुसंख्यक आबादी जो वनोपज पर आधारित जीवन पद्धति पर आधारित हैं, उन्हें बहुत ही सुविधा होगी तथा ऐसे समय में जब उन्हें तत्काल नकद राशि उपलब्ध होगी, जिससे उनकी परेशानी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर तथा सरगुजा संभाग के अधिकांश इलाकों के लोगों के आय का प्रमुख साधन तेंदूपत्ता संग्रहण हैं, जो पहले उनके खाते में अंतरित की जाती थी, पर वर्तमान परिस्थितियों में उन्हें नगद भुगतान से उन्हें काफी आसानी होगी, इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हैं।


अन्य पोस्ट