बस्तर
प्रचार वाहन से कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता
29-May-2021 9:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 29 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 वायरस से बचाव के उपायों के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्द्रजीत चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपायों और कोरोना टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा पंचायत स्तर पर सहायता केन्द्रों के माध्यम से ही टीकाकरण हेतु पंजीयन में आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे