बस्तर
एफआईआर को करें निरस्त- जोगी कांग्रेस
26-May-2021 8:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बकावंड, 26 मई । बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के बकांवड ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बिसाई व ब्लाक महासचिव राजू मौर्य ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के नेता नवनीत चांद व भरत कश्यप पर राज्य सरकार के दवाब पर षडय़ंत्र पूर्वक महामारी एक्ट पर एफआईआर दर्ज करने पर घोर निन्दा करते हैं, जबकि कोरोना संक्रमण संकट काल में लगातार मुक्ति मोर्चा के समाजसेवी नेता नवनीत चांद व भरत कश्यप एवं अन्य साथियों द्वारा संपूर्ण जिले में जरूरत मंदों व समस्याओं से घिरे लोगों की मदद राशन वितरण कर की गई है, जो लगातार सोशल मीडिया में बस्तर के जनता के द्वारा देखा जा रहा है। बस्तर का सर्व समाज इन दोनों समाजसेवक नेताओं के साथ खड़ा है। राज्य सरकार से यह मांग है कि मामले के निष्पक्ष जांच करवा एफआईआर को निरस्त करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे