बस्तर

सांसद कोविड जन सहायता केंद्र बना लोगों का मददगार
21-May-2021 7:09 PM
सांसद कोविड जन सहायता केंद्र बना लोगों का मददगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 मई ।
देश-प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मे आपातकाल जैसे हालात बने हुए है,जिससे बस्तर भी अछूता  नहीं रहा है। 
बस्तर में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए लोगों को बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, दवाई , ईलाज और अन्य चिकित्सीय सुविधाएं  24 घंटे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सांसद बस्तर  दीपक बैज  ने अपना निजी मोबाइल नं. 94060-77448 एवं 8817277727 को सार्वजनिक करते हुए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सांसद कोविड जन सहायता केंद्र को 27 अप्रैल को शुरू किए। जो आज भी लगातार 24वें दिन भी  कोरोना के संकट काल में लगभग सैकड़ों लोगों की मदद कर रहे है। सांसद कोविड जन सहायता केंद्र में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर कोंडागांव, के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ से मदद हेतु फोन  आने लगे है। और उक्त केंद्र पूरे प्रदेश में मदद करने में सफल रहा है। 
 


अन्य पोस्ट