बस्तर

सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार, नगदी बरामद
19-Jan-2021 9:34 PM
 सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार, नगदी बरामद

जगदलपुर, 19 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया । साथ ही आरोपियों के कब्जे से नगद रकम के साथ सट्टा - पट्टी की पर्चियां भी बरामद की।

 कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भगत सिंह स्कूल और सोढ़ी पेट्रोल पंप के सामने दो युवक लोगों से रुपये लेकर सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों युवक लोगों से अवैध रूप से रुपये वसूली का भी काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों ही जगहों पर दबिश देते हुए युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने युवकों से कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों हनी साहू (24) निवासी पथरागुड़ा और कुश यादव (29) निवासी लालबाग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 5 हजार 9 सौ रुपये नगद रकम समेत सट्टापट्टी की पर्चियां बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्व कर लिया है।


अन्य पोस्ट