बस्तर
चित्रकोट विधायक ने बास्तानार में किया अहिंसा यात्रा का स्वागत
19-Jan-2021 9:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 जनवरी। आज जैन संत आचार्य श्री महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा जो कि बस्तर में चल रही है, का चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने अपने निवास ग्राम बास्तानार में हार्दिक अभिनंदन किया।
अभिनंदन पश्चात श्री बेंजाम ने आचार्य जी का ससम्मान अपने बस्तानार स्थित कार्यालय में स्वागत किया।
आचार्य जी की अहिंसा यात्रा के विषय पर चर्चा की साथ ही उनके साथ अमूल्य समय व्यतीत कर शुभकामनाओं के साथ आचार्य श्री महाश्रमण जी को विदाई दी ।
आज के इस अहिंसा यात्रा कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के साथ अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बस्तानार चंद्रशेखर ठाकुर, उपाध्यक्ष जगबंधु ठाकुर, देवेंद्र पोडिय़ाम, लक्ष्मण कर्मा, मनकू मुचाकी, लिंगु ठाकुर , सुखराम पोयाम, बबलू ठाकुर, ब्रिजनारायन ठाकुर व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे