बस्तर
जगदलपुर, 21 नवंबर। गृह विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जिला प्रशासन बस्तर द्वारा बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का 22 से 23 नवम्बर को किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 22 नवम्बर को दोपहर 03 बजे इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप,विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, छ.ग. राज्य बेवरेजेस कॉर्पोरेशन श्रीनिवास राव मद्दी, छ.ग.राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रूपसिंह मंडावी, महापौर जगदलपुर संजय पाण्डे के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित है।
बस्तर ओलंपिक 2025 के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह 23 नवंबर को संध्या 04 बजे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के मुख्य अतिथि में संपन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंत्री केदार कश्यप, सासंद बस्तर महेश कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, छ.ग. राज्य बेवरेजेस कॉर्पोरेशन श्रीनिवास राव मद्दी, छ.ग.राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रूपसिंह मंडावी, महापौर जगदलपुर संजय पाण्डे और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में होगा ।


