बस्तर

जगदलपुर, 13 अक्टूबर। परपा थाना के पीछे बने शासकीय क्वार्टर में रहने वाले आरक्षक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांचकर रही है।
परपा पुलिस ने बताया कि आरक्षक दिनेश मिच्चा पहले परपा थाना में ही पदस्थ था, लेकिन कुछ माह के बाद उसे पुलिस लाइन में भेज दिया गया। बीती रात को अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश के पिता सीएएफ में थे, वहीं दिनेश भी 2010 बैच का था। बताया जा रहा है कि दिनेश के पिता का मूल घर बीजापुर बताया जा रहा था, जबकि दिनेश यही पुलिस लाइन में ड्यूटी करने के साथ ही परपा के सरकारी आवास में रह रहा था। पत्नी ने उसे कमरे में फांसी में लटके देख आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद परपा पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा।
पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस आरक्षक के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है, वहीं बताया जा रहा है कि मृतक की एक छोटी बेटी भी