बस्तर

पत्नी की हत्या, कोटवार गिरफ्तार
05-Jan-2022 5:31 PM
पत्नी की हत्या, कोटवार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  5 जनवरी।
कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम सुरगुड़ा पटेलपारा में रहने वाले कोटवार ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
 एसडीओपी केशलूर एश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि आरोपी हादो कश्यप (52 वर्ष) गांव में कोटवार था। तीन जनवरी को अपनी पत्नी मद्दों कश्यप (46 वर्ष) के साथ खाना खाने के बाद सोने के दौरान पत्नी ने अपने पति को किसी और से शादी करने की कही, जिससे गुस्से में आकर पति  ने पास में रखे कुल्हाड़ी से पत्नी के माथे में दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को पता चली, सुबह जाकर आरोपी को गाँव से ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के चार बच्चे भी हैं, जिसमे एक बड़ा बेटा शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ अलग रहता था, जबकि 3 अन्य बच्चे जिसमें एक 15 वर्ष, 13 वर्ष की दो लड़कियां व एक 10 वर्ष का बेटा भी साथ में रहता था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
 

 


अन्य पोस्ट