बस्तर

तुमचो रोजगार तुमचो द्वार
09-Oct-2021 5:21 PM
तुमचो रोजगार तुमचो द्वार

   उद्यमिता-रोजगार के लिए युवाओं की काउंसिलिंग व पंजीयन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 9 अक्टूबर।
बस्तर के युवाओं को उद्यमिता एवं रोजगार से जोडऩे के लिए  बस्तर जिला प्रशासन और   लाइवलीहुड कॉलेज और कॉनफिरेड्सन ऑफ इंडियन इंड्रस्ट्री (सी.आई.आई.) के संयुक्त तत्वावधान में काउंसिलिंग और पंह्यह्यह्यजीयन आड़ावाल स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में किया गया।  

काउंसिलिंग में जिला बस्तर के युवाओं को उनकी रुचि के अनुरूप एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोडऩे हेतु मार्गदर्शन काउन्सलिंग वर्कशॉप, इंडस्ट्री इंट्रेरेक्शन, वेबिनार्स, असेसमेन्ट टेस्ट, सायकोयोमेट्रिक टेस्ट, कैरियर कॉउंसलिंग द्वारा लाभान्वित करने हेतु आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम में 66 अभ्यर्थी उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवाया तथा काउंसलिंग में भी भाग लिया। कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन के लिए आयोजित इस काउंसिलिंग की सराहना अभ्यर्थियों ने की। सीआईआई की तरफ से प्रतिनिधित्व करने आशीष वेस्ली व उनकी टीम के सदस्य डॉ. मनोज नाग, हेमंत कश्यप उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट