बस्तर

राशन दुकानों के सामने भाजपा का धरना
08-Oct-2021 9:05 PM
 राशन दुकानों के सामने भाजपा का धरना

 

जगदलपुर, 8 अक्टूबर। नगर निगम जगदलपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी, चंद्रशेखर आजाद एवं सुंदर लाल शर्मा वार्ड में भाजपाइयों ने धरना दिया। भाजपाइयों का कहना है कि शहर के पूरे 48 वार्डों के राशन दुकानों के समक्ष भाजपा द्वारा धरना दिया जा रहा है, जो क्रमबद्ध रूप से धरना दिया जाएगा।

प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 40 लाख गरीब परिवार को मिलने वाले केंद्र की गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा नहीं दिया जा रहा है, जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ के 12 हजार 981 राशन दुकानों के समक्ष भाजपा द्वारा धरना दिया जा रहा है,गरीबों के चावल में जिस तरह से कटौती की गई है, इससे राज्य सरकार 15 लाख करोड़ की बचत कर गरीबों का पेट काटा है। नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि अप्रैल 2020 से अब तक कम दिए चावल का मूल्य इन गरीबों के खाते में सीधे नगद राशि राज्य सरकार प्रदाय करे।

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि गांव गरीब किसान मजदूर को झूठ बोल कर वोट लेकर सरकार बनाई और उन्हीं गरीबों के जेबों में कांग्रेस का हाथ। कोरोना काल जैसे वैश्विक महामारी में भी कांग्रेस ने गरीबों की सेवा करना छोड़ गरीबों के पेट से निवाला छीना है, जो सरकार ने महापाप किया है।

 


अन्य पोस्ट