बस्तर

सोना चमकाने के नाम पर जेवर लेकर फरार युवक कोलकाता से बंदी
02-Oct-2021 9:48 PM
सोना चमकाने के नाम पर जेवर लेकर फरार युवक कोलकाता से बंदी

 

एसपी ने पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया मनोबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 अक्टूबर।
जगदलपुर शहर में इन दिनों बाहर से लोग आकर लोगों के घरों में जाकर पहले तांबा को चमकाते हैं, उसके बाद लोगों के न कहने के बाद भी उन्हें सोना चमकाने की बात को लेकर उनके सामने से ज्वेलरी गायब कर देते हंै, जिससे उन्हें पता भी नहीं चलता है, ऐसे ही एक मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार करके लाने के साथ ही आभूषण जब्त कर लिया। इस कामयाबी को देखते हुए बस्तर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाना प्रभारी के साथ ही स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले 2 युवकों ने एक घर में  प्रार्थिया को तांबा का बर्तन साफ करने की बात कही, तांबा का जग व बर्तन को पाउडर से साफ करने के बाद चांदी की एक जोड़ी पायल को चमका कर वापस प्रार्थिया को वापस किये, दोनों युवकों ने महिला को अपने झांसे में लेते हुए बैग से लाल मिट्टी निकाल कर प्लेट में पानी डाले और प्रार्थिया को उसी प्लेट को नीचे से पकड़ाने के बाद कहा कि इससे सोना साफ होता है, प्रार्थिया ने दोनो युवकों को मना किया, लेकिन दोनो व्यक्तियों ने प्रार्थिया के हाथ में पहने सोने के कंगन/चूड़ी और चैन को उतरकर कुकर मंगवाया और सभी सोने के जेवरात को कुकर में डालकर उसमे पानी मिट्टी डालकर हाथों से उसे घोलकर दिखाये, कुकर बंद करके उस थोड़ा गरम करने कहा और दोनो व्यक्तियों ने पास के घर से आने की बात कहकर चले गये, प्रार्थिया को संदेह होने पर कुकर को खोलकर देखे तो उनका सोने का चैन और सोने की चुड़ी नहीं था। दोनों बाईक सवार व्यक्तियों ने प्रार्थिया से धोखाधड़ी कर करीबन 4 तोला सोने का जेवरात कीमत 1,50,000/-रूपये का ठगी कर फरार हो गये थे।

मामले के बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, पुलिस टीम गठित करने के बाद आरोपियो का पतासाजी सीसीटीवी फुटेज व मोटर सायकल के आधार पर किया गया। पतासाजी दौरान दोनों आरोपी ओडिशा होते हुये कोलकाता भाग निकले थे। जिसकी गिरफ्तारी हेतु तुरंत उक्त टीम को कोलकाता की ओर रवाना किया गया। जहां पहुंचकर संदेही आरोपी की पहचान कर घेराबंदी कर, आरोपी अनिल गुप्ता निवासी कोलकोता (प. बंगाल) के कब्जे से एक जोड़ी सोने की चुड़ी और चैन को बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक बस्तर ने उक्त टीम द्वारा लगन व मेहनत करते हुये वारदात में माल बरामद करने पर टीम को प्रशस्ति पत्र देकर टीम का हौसला एवं मनोबल बढ़ाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, पीयुष बघेल, संजय वट्टी एवं प्रमोद ठाकुर, प्रआर दिनेश जस्कर, आरक्षक रवि सरदार, नकुल नरेटी, भुपेन्द्र नेताम, मौसम गुप्ता, सोनू कुमार एवं दीपक कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया।


अन्य पोस्ट