बस्तर

गांजा लेकर जा रहे थे बिहार, 2 बंदी
29-Sep-2021 9:16 PM
  गांजा लेकर जा रहे थे बिहार, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 सितंबर। बस्तर पुलिस ने नया बस स्टैंड से 2 लोगों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा, जिनके पास से 21 किलो गाँजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये के लगभग बताया गया है, वहीं आरोपी गाँजा को बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि थाना बोधघाट चौकी बस स्टैण्ड को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर बस के माध्यम से जगदलपुर से बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर सउनि कांतोपानी को भेजा गया।

टीम के द्वारा बस स्टैण्ड में 2 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कार्यवाही कर बस स्टैण्ड के पीछे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनमें एक महिला एवं एक पुरूष थे। पूछताछ करने पर अपना नाम अंशु मिश्रा एवं इंदु देवी साहनी निवासी गोपालगंज बिहार को होना बताये। जिनसे पूछताछ करने पर बताया गया कि इनके द्वारा 21 किलोग्राम अवैध गांजा का परिवहन ओडिशा सीमा से लाते हुए बस स्टैंड से बस के माध्यम से बिहार लेकर जा रहे थे।

दोनों आरोपियों के कब्जे से जब्त गांजा अनुमानित कीमत 1 लाख 5 हजार आंकी गई। दोनों आरोपीगण के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट