बस्तर

महारानी अस्पताल में विश्व हृदय दिवस पर जांच व परामर्श शिविर
29-Sep-2021 9:08 PM
महारानी अस्पताल में विश्व हृदय दिवस पर जांच व परामर्श शिविर

जगदलपुर, 29 सितंबर। विश्व में हृदय रोग को रोकने हेतु हृदय की देखभाल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। जिसके परिपेक्ष में बुधवार को महारानी अस्पताल में सफल शिविर का आयोजन किया गया।

जिले में गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् महारानी अस्पताल द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संबंधित रोगों से बचाव हेतु परामर्श, उपचार एवं जागरूकता के बारे मेें बताया गया।

शिविर में आने वाले कुल मरीजों की संख्या - 87 थी, जिसमे पुरूष 49 एवं महिला 38 थी, समस्त मरीजों का बी.पी., शुगर, ई.सी.जी. लिपिड प्रोफाईल, योग एवं नशामुक्ति परामर्श की सेवा प्रदान किया गया। जिसमें पॉजिटिव मरीज जिसमे बी.पी. 14, शुगर 7, शुगर एवं बी.पी.1, ई.सी.जी. 8, लिपिड प्रोफाईल 6, बी.पी. शुगर डाईट/योग एवं नशामुक्ति परामर्श 33 थी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ डी. राजन के निर्देशानुसार एवं जिला सहायक नोडल अधिकारी महेश मिश्रा के मार्गदर्शन तथा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय प्रसाद के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर में डॉ गोपेश कुमार (चिकित्सा अधिकारी), डॉ तेजश देशमुख (शिशु रोग विशेषज्ञ), श्रीमती संजना भवानी, श्रीमती ममता मरकाम, कु0 पूनम वर्मा, डॉ रूपेश खेडुलकर (भौतिक चिकित्सक),  विरेन्द्र डहिरे,  रोमन कस्तुरे, निर्मल साहू, लखन देवांगन, उमा शंकर साहू,  मोहम्मद यासिर, मुरली, मनीष पात्रे, कैलाश तिवारी का विशेष सहयोग प्रदान हुआ।


अन्य पोस्ट