बस्तर

वन अधिकार पर कार्यशाला
28-Sep-2021 10:32 PM
वन अधिकार पर कार्यशाला

बकावंड, 28 सितंबर। जनपद पंचायत बकावंड के अंतर्गत सद्भावना भवन में वन अधिकार 2006 पेशा कानून एवं अनुसूचित क्षेत्र में भूमि क्रय विक्रय धारा 170 का संबंधी प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर एसडीएम  गोकुल रावटे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि साव सहित सचिव, सरपंच,  बीट गॉर्ड,  पटवारी, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष एवं सचिव एवं विभाग के कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट