बस्तर

जगदलपुर, 24 सितम्बर। शहर के दो दिव्यांग को कलेक्टर रजत बंसल ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना के तहत् ट्राई साइकिल का वितरण किया। ट्राई साइकिल प्रदान करते हुए कलेक्टर ने शिवशंकर राव और संतोष शर्मा को शुभकामनाएं दी।
सनसिटी निवासी शिवशंकर राव ने बताया कि वे जूमेटो में 2019 से फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं। वे हाथ से चलित ट्राईफिकल का उपयोग कर डिलीवरी देने का काम कर रहे थे। समाज कल्याण विभाग में नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना की जानकारी मिलने उपरांत उन्होंने आवेदन किया था। विभाग द्वारा दी गई इस ट्राई साइकिल से अब कम समय में फूड वितरण करने की सहुुलियत मिलेगी।
इसी प्रकार गंगामुंडा वार्ड निवासी संतोष शर्मा ने ट्राई साइकिल प्रदान करने के लिए कलेक्टर सहित समाज कल्याण विभाग का आभार माना। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक वैशाली मरवाडार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।