बस्तर

जनप्रतिनिधियों ने किया केयर डेंटल एवं इंप्लांट क्लीनिक का शुभारंभ
11-Sep-2021 10:12 PM
  जनप्रतिनिधियों ने किया केयर डेंटल  एवं इंप्लांट क्लीनिक का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 सितम्बर। सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति कविता साहू ने शहर वृंदावन कालोनी स्थित केयर डेंटल एंड इंप्लांट क्लीनिक का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने केयर डेंटल एंड इंप्लांट क्लीनिक डॉ. शाबिर हसन से अपने दांतों की क्लीनिंग भी करवाया।

सांसद, विधायक, क्रेडा अध्यक्ष एवं महापौर ने शहर में इस नवनिर्मित संस्थान के खुलने पर अपनी शुभकामनाएं दी एवं कहा की इस संस्थान के खुलने से शहर सहित जिले में लोगों को डेंटल केयर के लिए और अधिक सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, पार्षद सूर्या पानी, पूर्व पार्षद गौरनाथ नाग सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सांसद सोशल मीडिया प्रतिनिधि अनुराग महतो, युवा नेता महेश द्विवेदी, फैजल नेवी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट