बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर से 40 किमी दूर स्थित चित्रकोट जलप्रपात में लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए, न ही लोगों ने मास्क लगाया था, न ही सोसल डिस्टेंस का पालन किया, और सबसे बड़ी बात यह कि बस्तर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया था कि पर्यटन स्थलों में बिना कोरोना जांच के किसी को भी जाने न दिया जाए, लेकिन इन सबके बाद भी वहां पर कोरोना जांच करने वाला कोई भी नजर नहीं आया। जहां लोग खुले रूप से तीसरी लहर को निमंत्रण देते हुए नजर आए।
शहर से 40 किमी दूर स्थित चित्रकोट जलप्रपात में रविवार को युवा युवतियों के साथ ही परिवार के लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घूमने के लिए गए हुए थे। चित्रकोट जाने के दौरान रास्ते में पडऩे वाले 2 थाना व 1 चौकी जिसमें बड़ाजी, लोहंडीगुड़ा व चित्रकोट चौकी के सामने जवान खड़े होकर हर आने जाने बाइक सवारों को नियमों का पालन करने की बात कह रहे थे, वहीं बाइक चालकों पर कार्रवाई भी किया गया, लेकिन चित्रकोट में आने वाले किसी भी पर्यटकों का कोरोना टेस्ट किया ही नहीं गया, वहीं जलप्रपात पूरी तरह से लबालब होने के बाद भी लोग नदी के नजदीक जाकर फोटोशूट करवा रहे थे।
इसके अलावा लोगों की भीड़ इस कदर बढ़ी थी कि लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा था, वहीं लोग अपने साथ ही दूसरे की जान की परवाह किये बिना मास्क के वहां पर घूमते हुए नजर आए।


