बलरामपुर

ठेले पर मोटरसाइकिल रख व पैदल मार्च कर केंद्र सरकार के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन
12-Jul-2021 7:42 PM
ठेले पर मोटरसाइकिल रख व पैदल मार्च कर केंद्र सरकार के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 12 जुलाई। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दाम व महंगाई के विरोध में आज एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा ठेला पर मोटरसाइकिल रखकर पैदल मार्च कर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर अभिषेक सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूर्णता विफल साबित हो रही है जिस प्रकार से पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं इससे आम आदमी की कमर टूट गई है। आज आम आदमी की स्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हें घर चलाना मुश्किल हो रहा है दूसरी ओर सरकार सिर्फ अपने गुणगान में लगी है उसे आम आदमी की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है अभी तक महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

श्री सिंह ने कहा कि सत्ता में आने के पूर्व मोदी सरकार के द्वारा सिर्फ झूठे सपने दिखाए गए थे। अपने वादों से मोदी सरकार मुकर रही है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा लरंगसाय चौक से ठेला पर मोटरसाइकिल रखकर पैदल मार्च निकालकर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई इस दौरान राकेश ठाकुर, दीपक कश्यप, आयुष सोनी, चंदन कुशवाहा, अनुज दास संतोष सिंह इंतखाब अंसारी रामसेवक यादव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट