बलरामपुर

जनघोषणा पत्र में उल्लेखित मांगों से कराया अवगत
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कुसमी,11 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई कुसमी के अध्यक्ष परमेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक संसदीय सचिव व विधायक चिंतामणि महाराज से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई कुसमी में सौंपे ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए बताया है कि जन घोषणा पत्र में क्रमोन्नति सहित निम्न मांग शामिल हैं। मांगों का निराकरण करने आग्रह करते हुए ज्ञापन में बताया है कि प्रथम नियुक्ति सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जाए। शिक्षक कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोडक़र उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है। अत: पूर्व सेवा अवधि को जोडक़र क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति वेतनमान का आदेश जारी किया जाए। सभी विभाग में पदोन्नति जारी है। प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठकों के हजारों पद रिक्त हैं। शिक्षक व्याख्याता एवं प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान हैं। अत: एलबी संवर्ग को कुल शिक्षक की सेवा अनुभव के आधार पर पदोन्नति किया जाए, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। व्याख्याता एवं शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है। प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जाए। पुरानी पेंशन बहाली पर ध्यान आकर्षित कर बताया है कि जन घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अत: एनपीएस के स्थान पर ओपीएस पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान परमेश्वर मिश्रा, मैतवती पैकरा, दीपक सिन्हा, राजेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, शशांक भूषण दुबे, सुषमाबंसी नाग, विजय, महेश्वरी, प्रियंका तिवारी, बसंती कश्यप, सुशील यादव, सुरेंद्र राम, अजय गुप्ता, राजकुमार शर्मा, सुनील तिवारी सहित ब्लॉक के सभी शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित थे।