बलरामपुर

विद्या मितान व अतिथि शिक्षक ने कैबिनेट मंत्रीद्वय से की मुलाकात, नियमितीकरण को ले ज्ञापन सौंपा
04-Apr-2023 8:12 PM
विद्या मितान व अतिथि शिक्षक ने कैबिनेट मंत्रीद्वय से की मुलाकात, नियमितीकरण को ले ज्ञापन सौंपा

रामानुजगंज, 6 अप्रैल। ग्राम पंचायत महाराजगंज में आयोजित किसान महासम्मेलन में शामिल हुए प्रदेश के 2 कैबिनेट मंत्रीद्वय से विद्या मितान अतिथि शिक्षक मुलाकात कर अपने नियमितीकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में 2016 से ही विद्या मितान शिक्षकों के रूप में बस्तर एवं सरगुजा संभाग में कार्यरत हैं, उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। चुनाव के बाद प्रदेश में शासन कांग्रेस के हाथ आ गई, उस समय तक पूरे प्रदेश प्रदेश के उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में विद्या मितान शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे, परंतु वर्तमान सरकार द्वारा आदेश जारी कर विद्या मितान को ही अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य ले रही थी।

ज्ञात हो कि चुनाव के पूर्व कांग्रेस सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा विद्या मितान द्वारा रायपुर के बूढ़ा तालाब में किए जा रहे हड़ताल के दौरान पहुंचकर जूस पिलाकर हड़ताल को तोड़वाया गया था एवं मंच से ही घोषणा किया गया था कि हमारी सरकार आते ही हम प्राथमिकता देते हुए आप को नियमित करने के कार्यवाही पूर्ण करेंगे परंतु आज कांग्रेस सरकार के प्रदेश में 4 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इनके नियमितीकरण के संबंध में पहल नहीं हो सकी है जिससे इनमें असंतोष व्याप्त है।

किसान महा सम्मेलन में आए प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को अपना नियमितीकरण के संबंध ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया कि हम लोगों का कार्य आपकी सरकार ही कर सकती है। अत: आपसे निवेदन है कि हमारी जायज मांग को मानते हुए हमें नियमित करने की कृपा करें।  जिस पर उन्होंने हां काम होगा ऐसा आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी बातों को मुख्यमंत्री तक रखते हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में बलरामपुर के जिलाध्यक्ष के साथ-साथ पूरे जिले के अतिथि शिक्षक सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे।


अन्य पोस्ट