बलौदा बाजार

सट्टा-पट्टी, दो बंदी
29-Jul-2021 7:02 PM
सट्टा-पट्टी, दो बंदी

सरसीवां, 29 जुलाई। सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार िकया है।  पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरडुला का बुधराम जांगडे के द्वारा तालाब पार में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ ने दबिश दी।

 आरोपी ने अपना नाम बुधराम जांगडे साकिन पिपरडुला का रहने वाला बताये जिसके कब्जे से एक सट्टा पट्टी अनेक अंक लिखा हुआ एक डाटपेन  नकदी जब्ती रकम 1500 रू. को समक्ष गवाह के समक्ष जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर आरोपी बुधराम जांगडे (35)पिपरडुला थाना सरसीवां को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। दूसरी तरफी धनंजय साहू झुमका हाल पिपरडुला के कब्जे से एक सट्टा पट्टी अनेक अंक लिखा हुआ। एक डाटपेन, नकदी जब्ती रकम 2500 रू. को समक्ष गवाह  पुरूषोत्तम साहू, हेतराम साहू के समक्ष जब्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट