बलौदा बाजार
शबरी सेतु पुल पर फिर हादसा स्कूटी से गिरकर महिला घायल
27-Jul-2021 8:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 जुलाई। शबरी पुल पर एक महिला स्कूटी से गिरकर घायल हो गई है। जिसका शिवरीनारायण के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
रविवार को शिवरीनारायण निवासी शिव प्रसाद कश्यप अपनी बहन पीडि़त धनेश्वरी कश्यप 45 वर्ष को स्कूटी में बैठा कर गिधौरी से घर जा रहा था। जिसके स्कूटी का अगला पहिया पुल पर सरिया निकले गड्ढे पर पड़ गया। जिससे पीछे बैठी धनेश्वरी कश्यप की साड़ी सरिया में फंस जाने से स्कूटी से गिर पड़ी। जिससे हाथ और सिर में गम्भीर चोंटे आई। घायल खून से सनी महिला को देखकर नगर का ही समाज सेवी प्रकाश बंसल ने उक्त घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की देखरेख में गार्डन समीप दुर्गा देवी हॉस्पीटल में अभी भी इलाज चल रहा है। जो अब खतरे से बाहर बताया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे