बलौदा बाजार
जुडो चैम्पियनशिप का शिवरतन ने किया उद्घाटन
26-Jul-2021 7:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 जुलाई। मार्शल आट्र्स स्पोट्र्स एकेडमी में इंटर क्लब जूडो चौंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसके उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक एवं मार्शल आट्र्स स्पोट्र्स एकेडमी के संरक्षक शिवरतन शर्मा थे।
मार्शल आट्र्स स्पोट्र्स एकेडमी के कोच सुरेश राव के द्वारा शाल एवं 101 खिलाडिय़ों के द्वारा 101 नारियल से सम्मानित किया। इस अवसर पर राकेश तिवारी जिला महामंत्री, सतीश तलरेजा, परमानंद सचदेव, जिलाध्यक्ष सुनील यदु, पार्षद गोपाल देवांगन, आशीष पुरोहित, विजय यादव, आशीष टोडर, शेखर ठाकुर, पीताम्बर साहू, अभय केशरवानी, भीषम वर्मा, शुभम तिवारी, राहुल शर्मा, यशवंत ध्रुव, विभांशु मिश्रा, रवि वर्मा एवं धन्नू ध्रुव आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे