बलौदा बाजार
सटोरिया गिरफ्तार
22-Jul-2021 7:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 22 जुलाई। पुलिस ने एक सटोरिया को गिरफ्तार किया है। कल मुखबीर की सूचना पर मधाईभाठा में किराना दुकान के पास एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते सरसीवां पुलिस ने पकड़ा, नाम पूछने पर अपना नाम भुनेश्वर प्रसाद रात्रे (36) मधाईभाठा का रहने वाला बताये। उसके कब्जे से एक सट्टा पट्टी अनेक अंक लिखा हुआ, एक डाटपेन, नकदी जब्ती रकम 1590 रू. को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी भुनेश्वर प्रसाद रात्रे (36) मधाईभाठा थाना को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेश साहू, आर. मोहन मेंश्राम, कैलाश जांगड़े का विशेष योगदान रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे