बलौदा बाजार

शराब की अवैध बिक्री 2 गिरफ्तार
14-Jul-2021 6:36 PM
शराब की अवैध बिक्री  2 गिरफ्तार

73 लीटर महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 14 जुलाई।
अवैध शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 73 लीटर हाथ भ_ी महुआ शराब जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिला ग्राम झुमका में अवैध हाथ भ_ी कच्ची महुआ शराब को बिक्री कर रहा है। है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रेड कार्यवाही किया जहां ग्राम झुमका के  बिहारी लाल भारती के कब्जे से तीन पुरानी पीला रंग चौकोन आकर 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में से दो डिब्बा में 15-15 लीटर एवं एक डिब्बा में 13 लीटर कुल 43 लीटर हाथ भ_ी कच्ची महुआ शराब एवं अभय भारती के कब्जे से दो पुरानी पीला रंग चौकोन आकर के 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा  में 15-15 लीटर लीटर कुल 30 लीटर हाथ भ_ी कच्ची महुआ शराब दोनों के कब्जे से कुल जुमला 73 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब किमती 7300  रूपया मिला जिसके कब्जे से उपरोक्त शराब को समक्ष गवाहन जब्त किया गया तथा आरोपियान बिहारी लाल भारती (40), अभय भारती (19)झुमका थाना सरसीवां का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट  पाये जाने से अपराध कायम कर आरोपियों को 12 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट