बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 13 जुलाई। नगर में विभिन्न विकास कार्यों के पूर्ण किए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपते हुए राशि की मांग की गई। इस दौरान सभापति शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला रोहित साहू सतीश पटेल पार्षद अमितेश नेताम कमल भारद्वाज उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जिला खनिज मध्य से नगर के मुख्य मार्ग में पथ के निर्माण के लिए राशि 233.35 लाख व विभिन्न वार्डों में ओपन जिम एल ई डी चेरी ट्री एलइडी लाइट गरीबों व हमार बलोदा बाजार एलइडी नेम प्लेट सहित अन्य कार्य के लिए 147.13 लाख वर्षों से व्यवसाय कर रहे नए बस स्टैंड के 14 दुकान व गार्डन चौक के समीप एक हाल व्यवसाई के दुकान को हाट देने से गरीब परिवारों समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है इसके लिए उक्त दुकानदारों को व्यवस्थापन को लेकर मांग की गई है साथ ही मुख्य मार्ग पर डिवाइडर में एलडीसी द्वारा लगाए गए लाइट के सुधार संधारण सहित मुख्य मार्ग के किनारे निर्मित नाली में ढक्कन नहीं होने से होने वाली दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए कवर किए जाने व मलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत किए जा रहे दवा छिडक़ाव में नगर पालिका के कर्मचारी को संलग्न किए जाने से स्टाफ की कमी हो रही है।
आत: अतिरिक्त स्टाफ की मांग किए जाने की चर्चा की गई उपरोक्त मांगों को अति शीघ्र पूर्ण करने आश्वासन मिल गया।
इन कार्यों के साथ ही एलईडी चेरी ट्री स्थापना कार्य मुरूम तालाब में 15 नग रामसागर तालाब में 6 गार्डन चौक के गार्डन में 4 नग अंबेडकर चौक गार्डन में 2 नग व नगर भवन के सामने सौंदर्यीकरण कार्य में छह नग अरविंद उद्यान में 6 नग के लिए कुल 41 नग राशि 14.35 लाख। गार्डन भेज स्थापना हेतु 80 नग राशि 11.20 लाख विभिन्न वार्डों में स्थापित गार्डन में ट्यूब बेल स्थापना कार्य 44 नग राशि 10.56 लाख एलईडी लाईट स्थापना 88 नग राशि 4.44 लाख सहित एफ आर पी गजीबों उद्यान हेतु 17 नग निर्माण के लिए राशि 36.80 लाख हाई मास्क पोल मुरूम तलाब में 2 नग अंबेडकर चौक में 1 नग नेहरू चौक में 01 नग गार्डन चौक स्थित उद्यान में 01 नाग कूल 05 नाग राशि 30.00 लाख व हमर बलोदा बाजार एलइडी ने नेमप्लेट 02 सेट की मांग की गयी जिसके लिये राशि 12.40 लाख सहित अन्य कार्यों को मिलकर कुल 147.13 लाख की मांग की गई है जिससे नगर को और व्यवस्थित एवं सुंदर बनाए जाने में सहायक हो।


