बलौदा बाजार

पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
04-Jul-2021 5:36 PM
पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जुलाई।
पलारी क्षेत्र के वटगन निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी की टंगिया से वारकर हत्या कर दी। 
थाना पलारी में दो जुलाई को प्रार्थी शत्रुहन वर्मा वटगन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि संतोष वर्मा वटगन द्वारा घरेलू बात को लेकर कमरे के अंदर पलंग पर सो रही पत्नी की घर में रखे धारदार टंगिया से गर्दन में प्राणघातक वार कर हत्या कर दी।

आरोपी संतोष कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जिसमें जुर्म करना स्वीकार किया व घटना में प्रयुक्त टंगिया को जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायायल पेश किया गया है।  इस कार्रवाई में उप निरीक्षक चितराम ठाकुर, प्रआर जागेश्वर ध्रुव, आरक्षक कृष्णा कुमार जांगडे, गांधीराम वर्मा, सतपाल सिंह, भंवर लाल काटले, सुरेश आनंद, गोवर्धन धु्रव का विशेष योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट