बलौदा बाजार
अवैध प्लॉटिंग करने वाले 9 को नोटिस
20-Jun-2021 12:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जून। कलेक्टर के निर्देशानुसार भाटापारा निवेश क्षेत्र के अंतर्गत राजस्व विभाग, नगर पालिका एवं नगर तथा ग्राम निवेश के अमलो के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध विकास/अवैध प्लॉटिंग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल 9 अवैध विकासकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। इनमें ग्राम हथनी के संदीप भट्टर, शेरसिंह, राघव साव, जंतराम, केजुराम देवांगन, सुरेश भिखवानी और ग्राम पटपर के Óयोति शर्मा तथा ग्राम अवरेठी के महेश तालरेजा और सूरज शर्मा का नाम शामिल है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे