बलौदा बाजार

नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया-रेप, सहयोगी बंदी, मुख्य आरोपी फरार
15-Jun-2021 5:37 PM
नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया-रेप, सहयोगी बंदी, मुख्य आरोपी फरार

कसडोल,  15 जून। नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने व रेप का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर राजादेवरी पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई है। आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
पुलिस के अनुसार नवम्बर 2020 में नाबालिग अपने माता-पिता के साथ बेमेतरा के गांव में ईंटा भ_ा में साथ गई थी । जहां से शादी का झांसा देकर गांव के ही युवक आरोपी चरण नेताम भगा कर यूपी ईंट भ_ा ले गया। जहां अपने साथ रखकर बलात्कार करता रहा। नाबालिक द्वारा शादी का जिक्र करने पर टालता रहा और छोडक़र भाग गया। पीडि़ता किसी तरह घर पहुंची और पूरे हालात की जानकारी दी। जिस पर माता पिता के साथ पीडि़ता ने 7 अप्रैल2021 को रिपोर्ट लिखाने आई। जिस पर थाना प्रभारी सन्तोष साहू द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुट गई है । इधर पीडि़ता के बयान पर भगाने में सहयोग देने वाले सह आरोपी गांव का ही नीरेंद्र खडिय़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया  है। आरोपी की तलाश जारी है ।

 


अन्य पोस्ट