बलौदा बाजार
खड़ी ट्रक से 6 कट्टा दाल की चोरी
13-Jun-2021 6:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 13 जून। श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड मे खडी ट्रक मे अज्ञात चोरों द्वारा 6 कट्टा दाल की चोरी कर ली गई है। वाहन चालक ईश्वर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुये शहर थाना मे बताया है कि 5 से 7 जून के बीच खडी वाहन मे तिरपाल खोलकर अज्ञात चोर दाल ले गये। वाहन मे 45 कट्टा मिल से खंडा अरहर दाल प्रत्येक में 30 किलो भरी हुई एवं पोहा 150 कटटा को बिलासपुर ले जाने हेतु लोड करवाकर अपने किराये के मकान के सामने गाडी खडा किया था फिर बिलासपुर निकला था सुबह 8:30 बजे पहुंचा तो व्यापार विहार में गाड़ी खड़ी करने पर मुझे रस्सी ढीला होने का एहसास हुआ तिरपाल खुलने के संदेह होने पर चेक किया दाल कि बोरी को गिनती किया तो 6 कटटा खंडा अरहर दाल कम था। शहर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे