बलौदा बाजार
डॉ. मनहर बने सतनामी समाज के कार्यकारी युवा प्रदेश अध्यक्ष
31-May-2021 5:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सरसींवा, 31 मई। डॉ. रमेश कुमार मनहर को प्रदेश सतनामी समाज के द्वारा लगातार समर्पित होकर कार्य करते जिम्मेदारी उठाते देख रायपुर संभाग सचिव पद से पदोन्नत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी (युवा प्रकोष्ठ) की जिम्मेदारी दी गई है।
उक्त नियुक्ति पर उन्हें चंचला देवी महिलाने, फिरमत निराला, हेमन्त बंजारे, लहाराम रत्नाकर, छबि बंजारे, उर्मिला मनहर, रामकुमार भास्कर, बुधनी अजय, धनेश्वरी भास्कर, फूलबाई खूंटे, डॉ. श्यामा कुर्रे, भारतमाता खटकर, पिलाराम कुर्रे, दिवाकर, प्रेमदीप कुर्रे, सरिता टांडेल, अताउल्लाह खान और आदि समाजिक पदाधिकारी और मीडिया कर्मियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाओं सहित भविष्य में समाज हित में कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे