बलौदा बाजार
शिक्षिका के सूने मकान में चोरी
28-May-2021 6:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 28 मई। स्थानीय बजरंग वार्ड के एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लगभग 25 हजार रूपये की चोरी कर ली। पुलिस के अनुसार बजरंग वार्ड भृगु गली निवासी एक निजी स्कूल की शिक्षिका जो कि इलाज कराने रायपुर गयी थी, इसी दौरान दुर्गेश गोस्वामी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। इस बात पर वह वापस पांच दिन बाद भाटापारा लौटी, जहां उसने अपने निवास का ताला टूटा पाया व घर के अंदर आलमारी मे रखे चांदी की दो जाड़ी पायल, 5 नग चांदी की सिक्के एवं नगदी 15000 रूपये तथा बर्तन को चोर उड़ा ले गये थे. इस घटना की रिपोर्ट बोनी मंगेश्वरी ने थाना पहुंचकर लिखाई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे