बलौदा बाजार
मृतक प्रधान पाठक के परिजनों को डीईओ ने 50 हजार सौंपे
16-May-2021 8:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 16 मई। जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने भोथीडीह के प्रधान पाठक स्व. कलीराम ध्रुव के निवास पर पहुंचकर शासन द्वारा निर्धारित राशि 50 हजार रूपये परिजनों को सौंपा व अनुकंपा नियुक्ति पर चर्चा की । इस अवसर पर बीईओ भास्कर देवांगन, बीआरसीसी लेखराम साहू, समन्वयक मुकेश देवांगन, झायनर, ओमप्रकाश, थानसिंह व पंच व कोटवार उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे