बलौदा बाजार
काढ़ा का वितरण
11-May-2021 6:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 11 मई। शहर में सेवासुगंधम सामाजिक जन कल्याण समिति द्वारा कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रात: काढ़े का सेवन कराया रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की जहां एक ओर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेवा जतन की जा रही है। वहीं विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा कोरोना को मात देने संक्रमितों की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने उन्हें और उनके परिजनों को शक्तिवर्धक आयुष काढ़े का सेवन कराया जा रहा है। अंचल की जानीमानी इसके अलावा यहां उपस्थित अन्य सेवाभावी चिकित्सा स्टाफ को भी काढा सेवन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य मे टिकेन्द्र उपाध्याय, सत्तू पटेल, अनामिका जाधव, धवल धवलिया व शैलेन्द्र देंवागन शामिल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे