बलौदा बाजार
सवा दो लाख का पोहा लेकर ट्रक चालक फरार
04-May-2021 6:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 4 अपै्रल। सवा दो लाख का पोहा लेकर ट्रक चालक फरार हो गया। जिस पर पोहा मिल व्यवसायी ने ग्रामीण थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
स्थानीय पोहा व्यवसायी मुरलीधर हबलानी के मिल से लगभग सवा दो लाख रूपये का पोहा लेकर वाहन माजदा एमएच 04 एफ्यू 2697 जो कि 26 मार्च को अपने गंतव्य सांगली महाराष्ट्र के लिये निकला था, जो कि आज तक वहां नहीं पहुंचा।
इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वाहन चालक दीपक साल्वे माल लेकर अरिहंत ट्रेडिंग कंपनी, एएम ट्रेडिंग कंपनी, गोपाल ट्रेडिंग कंपनी सांगली महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया था, लेकिन उक्त माल को वाहन चालक द्वारा गंतव्य स्थान पर न पहुंचाकर माल की अफरा-तफरी कर दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


