बलौदा बाजार

सट्टा-पट्टी खिलाते 1 बंदी
04-May-2021 5:22 PM
सट्टा-पट्टी खिलाते 1 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 मई।
पुलिस ने सट्टा-पट्टी खिलाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सट्टा पट्टी का  नगदी रकम 5300 रू जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार 3 मई को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी एन. सोभान बाबु द्वारा रेल्वे कालोनी भाटापारा में अपने घर के पास  मोबाईल पर वर्ली कल्याण सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल जिसमें करीब 14000 रुपये का सट्टा डिटेल एवं सट्टा पट्टी का नगदी रकम 5300/ रूपये को समक्ष गवाहों के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 
 


अन्य पोस्ट