बलौदा बाजार
मंडी में 756 लोगों की कोरोना जांच, सभी निगेटिव आए
08-Apr-2021 6:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 अपै्रल। मंडी मे काम करने वाले 756 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया गया, जिसमें सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है। इनमें किसान, अभिकर्ता, व्यापारी, मंडी कर्मचारी, अधिकारी और सभी श्रमिक थे। कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन के पालन का आदेश मंडी प्रांगण में पहुंचने के बाद मंगलवार की सुबह मंडी के गेट उस वक्त खोले गए, जब सभी ने जांच पर अपनी सहमति दी एक-एक करके सभी ने टेस्ट करवाया।
मंडी सचिव सुरेश चौरे, चंद्रकांत शर्मा, उपनिरीक्षक बाल गोविंद कश्यप, रूपेश्वर ठाकुर, मनोहर राव भेसले, नरेन्द्र साहू, राजेश तिवारी, अमन छावड़ा व संदीप मल के साथ व्यापारियों के सहयोग से जांच कार्य पूर्ण हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे