बलौदा बाजार

सुरखी शराब दुकान में चोरी
01-Apr-2021 4:09 PM
 सुरखी शराब दुकान में चोरी

भाटापारा, 1 अपै्रल। देशी शराब दुकान सुरखी में आलमारी का लाकर तोडक़र 23 हजार रुपये की चोरी कर चोर फरार हो गया। देशी शराब दुकान सुरखी में सुपरवाईजर इंन्द्रजीत यदु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 29 मार्च को जब वह दुकान पर पहुंचा, तो दुकान के पीछे पैरों के निशान देखकर शंका होने पर वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना दी गई। शराब दुकान मे वरिष्ठ अधिकारियों के पहुचने के बाद शराब दुकान को खोला गया। जांच करने पर आलमारी का लाकर टूटा मिला, जिसमें से 23200 रूपये नहीं था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। सुपरवाईजर की सूचना पर शहर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ  धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

 


अन्य पोस्ट