बलौदा बाजार
सवा दो लाख की शराब समेत एक बंदी
27-Mar-2021 5:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 मार्च। पुलिस ने वाहन से 39 पेटी शराब और गाड़ी में बैठे आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं वाहन चालक फरार है।
26 मार्च को करीबन 04.30 बजे मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मोहरा तरफ से एक सफेद रंग के टाटा सुमो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब ग्राम साराडीह, रेगाडीह, पत्थरचुवा की ओर जा रहा है कि सूचना पर भालुकोना चितावर धाम मंदिर के पास उक्त टाटा सूमो वाहन को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें वाहन का चालक मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया एवं वाहन में बैठे आरोपी गनपत निषाद उम्र 35 साल दुर्ग के कब्जे से वाहन में रखे 39 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 2,24,640 रूपये , तथा शराब तस्करी में उपयोग सूमो वाहन कीमती 400,000रूपये एवं मोबाईल कीमती 10,000रू जब्त कर आरोपी गनपत निषाद को गिरफ्तार किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे