बलौदा बाजार

इश्मित को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड
19-Mar-2021 4:14 PM
इश्मित को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड

भाटापारा, 19 मार्च। राज्य में ओपन ब्यूटी एक्सपो का आयोजन किया गया, जिसमें पांच राज्यों के 30 बेस्ट ब्यूटी एक्सपो ने भाग लिया, जो देश के विभिन्न प्रांतों से थे। मेकअप आर्टिस्टो के द्वारा अपने-अपने हुनर को दिखाया गया। सूरत गुजरात से आई मशहूर मेकअप आर्टिस्ट टिवकंल रजानी ने स्थानीय भाटापारा शहर की इश्मित राणा को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड दिया।  इश्मित राणा ट्रांसपोर्टर दारा सिंह राणा की पुत्री व अल्पसंख्यक आयोग के जिला अध्यक्ष जसकरण राणा की बहन हैं।


अन्य पोस्ट