बलौदा बाजार

हिंदू संगठनों ने निकाली मशाल रैली
14-Feb-2021 4:46 PM
हिंदू संगठनों ने निकाली मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 फरवरी।
बलौदाबाजार विगत दिनों दिल्ली में श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान से जुड़े बजरंगदल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की कुछ कट्टरपंथियों से कहा-सुनी के दौरान हत्या कर दी गई जिससे पूरे देश मे हिंदू संगठनों और हिंदू समाज मे रोष व्याप्त है और पूरे देश मे इस घटना के विरोध मे प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग उठ रही है। 

इसी क्रम मे बलौदाबाजार नगर मे भी हिंदू संगठनों द्वारा इस निंदनीय कृत्य के विरोध मे मशाल जुलूस निकालकर कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओ पर हो रहे पूरे देश में हमले, हत्याएं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। जिसमें भारी संख्या मे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद बलौदाबाजार जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट ऐसी घटनाओं मे अपराधियों को गिरफ्तार कर तत्काल फांसी दे और धार्मिक कट्टरपंथियों पर सख्त कार्रवाई करे। 

मशाल जुलूस मे विश्व हिन्दू परिषद जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी,कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी,भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला,थानेश्वर वर्मा,शालीन साहू, रोमी साहू, बजरंगदल जिला प्रभारी हेमंत वर्मा, जिला सहसंयोजक वासुदेव ठाकुर,प्रवीण जायसवाल,अमन तिवारी, विकास गुप्ता,छबी साहू,,विकास तिवारी, तरूण वर्मा, खिलावन पटेल, दुर्गेश साहू,लक्की वर्मा,अशोक गुप्ता, बीरेंद्र नामदेव, कुलेश्वर निषाद, राकेश नामदेव, सचिन जयसवाल नारायण फेंकर, योगेश निषाद, तुषार केवट, देवेश नामदेव, ओमकार पाडे, मनीष पाडे, गोविंद पाडे लखन आचार्य, रमेश वर्मा,  सनी चौहान, भावेश चंदवानी, सागर धीवर,  राकेश ध्रुव, चंदन पाडे, रमन निर्मलकर, प्रवीण पाडे, राहुल पाडे, दीपक ठाकुर आदि भारी संख्या मे युवा उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट