बलौदा बाजार
श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान शुरू
21-Jan-2021 7:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शिवरीनाराण । श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ राजेश अग्रवाल के घर में राम भक्तों को तिलक लगा कर किया गया। राजेश अग्रवाल की माताजी द्वारा 51 हजार रुपए के समर्पण राशि दी गयी। इसके बाद श्री नटवर अग्रवाल जी द्वारा 1 लाख के समर्पण राशि दिया गया ।इसी क्रम में श्री दीपक अग्रवाल जी 1 लाख के समर्पण राशि , श्री शशि राजन केडिया जी द्वारा 111111 एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए , श्याम कलेक्शन द्वारा 1 लाख 1 हजार , रानिसती आटो एजेंसी विष्नु प्रसाद नारनोलिया द्वारा 1 लाख, श्री सीताराम शर्मा (लक्ष्मी वस्त्रालय) के द्वारा 1लाख, हरी सोनी खिलावन सोनी द्वारा 51 हजार के समर्पण राशि दिया गया । इस अवसर पर रामभक्त लीलाधर सुल्तानिया , योगेश शर्मा, पवन सुल्तानिया , मनोज तिवारी ,संतोष अग्रवाल के उपस्थिति थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे