बलौदा बाजार
अवैध प्लाटिंग, नोटिस
20-Jan-2021 4:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार,20 जनवरी। जिला कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा भाटापारा नगर में अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर प्रेमचंद भूषणिया अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। इनके द्वारा ग्राम अवरेठी सीट नम्बर 8 प्लॉट नम्बर 168/3,4 स्थित भूमि खसरा नम्बर 170, 174/1, 174/10,175 एवं 176/1 पर अवैध प्लाटिंग निरीक्षण के दौरान पायी गई है। अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रेमचंद भूषणिया अग्रवाल को 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे