बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 जनवरी। जिले के धान खरीदी केंद्र मनोहरा में भौतिक सत्यापन में 124 क्विंटल धान की कमी पाए जाने पर धान खरीदी प्रभारी पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के 5 जनवरी को निरीक्षण के द्वारा उपार्जन केन्द्र मनोहरा का भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन के दौरान उपार्जन केन्द्र में कुल 124.80 क्विंटल (313 कक्षा) धान कीमत राशि 295651.20 रुपये की कमी पाया गया। धान उपांजन केन्द्र मनोहरा के धान खरीदी प्रभारी ऋषि कुमार शर्मा के द्वारा शासन की धान को छल पूर्वक शासन को सदोष हानि पहुंचाते हुये अमानत में खयानत व कृत्य पर उपायुक्त सकारिता के निर्देशानुसार थाना हथबंद में 13 जनवरी को धान खरीदी प्रभारी ऋषि कुमार शर्मा के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की हेराफेरी या अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस स की नीति अपनाते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। विगत दिनों एक रईस मिलर्स पर भी एफआईआर दर्ज किया गया है।


